Top 275 Anniversary Shayari For Facebook Status
apni anniversary status For Facebook Status
- फूल से तुम महकते हो, दिल तुम्हारा आबाद है ना
चाँद से तुम चमकते हो, रूह तुम्हारी शाद है न…
- अय दिल किसी की याद में रोना फ़जूल है; आंसू बड़े अनमोल हैं इन्हें खोना फ़जूल है; रो तू उनके लिए जो तुझ पर निसार हैं; उनके लिए क्या रोना जिनके आशिक हजार हैं।
love anniversary shayari in hindi For Facebook Status
- जाहिर नहीँ होने देता पर मैँ रोज रोता हूँ; और वो पानी मेरे घर से निकलता है; लोग कहते है एक बहता दरिया जिसे; वो दरिया मेरे शहर से निकलता है।
- हमें गम रहा जब तक दम में दम रहा; दिल के जाने और टूट जाने का गम रहा; लिखी थी जिस कागज पर हक़ीक़त हमारी; एक मुद्दत तक वो कागज़ भी नम रहा।
marriage anniversary wishes in english For Facebook Status
- एक रात वो मिले ख्वाब में; हमने पुछा क्यों ठुकराया आपने; जब देखा तो उनकी आँखों में भी आँसू थे; फिर कैसे पूछते क्यों रुलाया आपने।
- आँसुओं को पलकों पे लाया मत कीजिये; दिल की बातें हर किसी को बताया न कीजिये; लोग मुट्ठी में नमक लिए फिरते हैं; अपना हर ज़ख़्म लोगों को दिखाया न कीजिये।
sad anniversary shayari For Facebook Status
- साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी सी बात है दोस्तो
जब अपने याद करना छोड़ दें मौत तो उसे कहते हैं।
- माना कि प्यार किसी का मेरे पास नहीं; मगर तुम्हें मेरी मोहबबत का एहसास नहीं; जाने पी गए हम कितने ग़म-ए-आंसू; अब कुछ और पाने की प्यास नहीं।
anniversary shayari in english For Facebook Status
- मोहब्बत के भी कुछ राज़ होते हैं; जागती आँखों में भी ख़्वाब होते हैं; जरूरी नहीं कि गम में ही आंसू आयें; मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं।
- किसी को यूँ रुलाया नहीं करते; झूठे ख्वाब किसी को दिखाया नहीं करते; अगर कोई आपकी जिंदगी में ख़ास नहीं है; तो उसे रह-रह के ये असहास दिलाया नहीं करते।
anniversary shayari marathi For Facebook Status
- हमसे दूर जाने का बहाना ना बना लेना; बस जाने की एक वजह बता देना; खुद चले जाएंगे आपकी जिंदगी से; लेकिन जहाँ आपकी याद ना आये; उस जगह का पता बता देना
- लोग मोहब्बत को खुदा कहते है; अगर कोई करे तो उसे इल्जाम देते है; कहते हैं कि पत्थर दिल रोया नहीं करते; फिर क्यों पहाड़ों से झरने गिरा करते है।
25th wedding anniversary kavita in hindi For Facebook Status
- उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है; इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है; किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका; तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है।
- वक़्त नूर को बे-नूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।
anniversary shayari for husband in hindi For Facebook Status
- मेरे गम ने होश उनके भी खो दिए; मुझे समझाते-समझाते वो खुद ही रो दिए।
- अपने अहम् को थोड़ा-सा झुका के चलिये,
सब अपने लगेंगे ज़रा-सा मुस्कुरा के चलिये।
anniversary shayari for husband in hindi For Facebook Status
- ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
आगामी जीवन भी रहे…
- समुंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन;हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त।
anniversary status hindi for wife For Facebook Status
- Ai Mere Dil Mat Kar Itni Mohabbat Tu Kisi Se,
Ishq Me Mila Dard Tu Sah Nahi Payega,
Ek Din Toot Kar Bikhar Jayega Apno Ke Hatho Se,
Kisne Toda Ye Bhi Kisi Se Kah Nahi Payega.
- आज किसी की दुआ की कमी है! तभी तो हमारी आँखों में नमी है! कोई तो है जो भूल गया हमें! पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है!