फूलों की याद आती है काँटों को छूने पर; रिश्तों की समझ आती है फासलों पे रहने पर; कुछ जज़्बात ऐसे भी होते हैं जो आँखों से बयां नहीं होते; वो तो महसूस होते हैं ज़ुबान से कहने पर।
यूं ही न अपने मिज़ाज को चिड़चिड़ा कीजिये…
कोई बात छोटी करे तो दिल बड़ा कीजिये…!!
hollywood shayari For GF
कुछ इस तरह सिमटा है तू मुझमें
बिखरी हुई छाँव में धूप के टुकड़े जैसे..!!!
आखिर क्यों रिश्तो की गलिया इतनी तंग हैं…
शुरुवात कौन करे, यहीं सोच कर बात बंद है…
shayari movie hindi mai For GF
थक कर मुस्कुरा देती हूँ ,
जब रोया नहीं जाता …!!
जिंदगी आ बैठ…ज़रा बात तो सुन…
मुहब्बत कर बैठा हूँ….कोई मशवरा तो दे….!!
filmy shayari funny For GF
कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है…
तारीफ करूँ या चुप रहूँ, जुर्म दोनो संगीन है…!!
मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा है,
ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ।
hasogi to jeet jaoge For GF
रोज़ रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।
दिल है, टूटेगा पता था..
जिसके लिए धड़कता है,वो तोड़ेगा, नही पता था।
ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र बढ़ने के साथ,
बचपन की ज़िद समझौतों में बदल जाती है।
funny shayari For GF
जब तक बादलों को फ़िक्र धरती की रहेगी यूँ
सूरज की तपिश से कुछ बुरा होगा नहीं इसका
सोचती हूँ कि बुझा दूँ, मैं ये कमरे का दिया;
अपने साए को भी, क्यूँ साथ जगाऊँ अपने !
dialogue shayari image For GF
आज असमान के तारों ने मुझे पूछ लिया; क्या तुम्हें अब भी इंतज़ार है उसके लौट आने का! मैंने मुस्कुराकर कहा; तुम लौट आने की बात करते हो; मुझे तो अब भी यकीन नहीं उसके जाने का!
बच्चे मेरी उँगली थामे, धीरे धीरे चलते थे…
फिर वो आगे दौड़ गए, मैं तन्हा पीछे छूट गया…!!
shikara movie poetry For GF
कलम हाथ मेँ है, खंजर की क्या जरुरत है…
पढ़ा लिखा हूँ, सलीके से कत्ल करता हूँ…
समय को बस थोड़ा समय चाहिए,
फिर समय हर प्रकार के समय को बदल देगा!!
song shayari status For GF
अजीब सी मोहब्बत थी उसकी पहले पागल किया….
फिर पागल कहा, फिर पागल समझकर छोड़ दिया !!
कभी हमसे भी, पूछ लिया करो हाल-ए-दिल,
कभी हम भी तो कह सकें, दुआ है आपकी।
bollywood photo shayari For GF
उसने कुछ यूँ भी होती हैं हमारी बातें ..
ना वो बोलते हैं न हम बोलते हैं !!
एहतियातन बुझा-बुझा हूँ मैं,
अगर जल रहा होता,तो राख हो जाता…??
fb dialogue shayari For GF
पाने की बेकरारी और खोने की दहशत,
इन्हीं बेचैनियों का नाम है मोहब्बत !!
इक अदा इक हिजाब इक शोख़ी
नीची नज़रों में क्या नहीं होता