Top 425 Chahat Shayari For Dearest
unki chahat shayari For Dearest
- किसे पता था………. मैं इश्क करूंगा,,
हकीम भी दवा नहीं देता… बच्चा समझकर
- टूटे हुए पैमाने में कभी जाम नहीं आता; इश्क़ के मरीज़ों को कभी आराम नहीं आता; ऐ दिल तोड़ने वाले तुमने यह नहीं सोचा; कि टूटा हुआ दिल कभी किसी के काम नहीं आता।
chahat bhari shayari video For Dearest
- मेरे ख्वाबों के झरोखों को सजाने वाली
तेरे ख्वाबों में कहीं मेरा गुजर है कि नहीं !!
- खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
chahat shayari sharechat For Dearest
- सफ़र वहीं तक है जहाँ तक हो तुम,
नज़र वहीं तक है जहाँ तक हो तुम,
हजारों फूल देखें हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक हो तुम।
- Nazre Karam Mujh Par Itna Na Kar,
Ki Teri Mohabbat Ke Liye Baagi Ho Jaaun,
Mujhe Itna Na Pila Ishq-E-Jaam Ki,
Main Ishq Ke Jahar Ka Aadi Ho Jaaun.
chahat shayari download For Dearest
- Pyar Mohabbat Aashiqi Ye Bas Alfaaz The
Magar Jab Tum Mile Tab In Alfaazo Ko Mayane Mile.
- गुजरी जो तेरे बिन..वो रातें..थी बडी लम्बी,
आज तू पास है मेरे..तो ये समा-थमता नही!
chahat par shayari For Dearest
- Lajawab Kar Dete Hain Tere Khayal Dil Ko,
Mohabbat TujhSe Achchha Tera Tasawwur Hai.
- हो इश्क़ का रंग सफ़ेद पिया…
ना छल, ना कपट, ना भेद पिया…!!
chahat shayari For Dearest
- मेरी उंगलियाँ तरसतीं है तेरी उंगलियों को …
दिल से अभी पूछा नहीं, उसका हाल क्या है ..?
- ये गुस्सा ये झगड़ा ये रूठना और मनाना ,
यही तो सबूत हैं बाबू सच्ची मोहब्बत के !!
hindi shayari chahat ko taras jaoge For Dearest
- नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख्वाबो के घर में रहने दो।
- तुम्हारी एक निगाह से कतल होते हैं लोग फ़राज़
एक नज़र हम को भी देख लो के तुम बिन ज़िन्दगी…
chahat sad shayari images For Dearest
- Khade-Khade Sahil Par Hamne Shaam Kar Di,
Apna Dil Aur Duniya Aap Ke Naam Kar Di,
Ye Bhi Na Socha Kaise Guzaregi Zindagi,
Bina Soche-Samjhe Har Khushi Aapke Naam Kar Di.
- हवा खिलाफ थी लेकिन, चिराग भी क्या खूब जला
खुदा भी अपने होने के क्या क्या सबूत देता है
chahat bhari shayari in urdu For Dearest
- Na Jahir Hui Tumse Aur Na Hi Bayaan Hui Humse,
Bas Suljhi Hui Aankhon Mein Uljhi Rahi Mohabbat.
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत ।
- इस सलीक़े से उसने कहा बात को…
नींद आई नहीं बा-ख़ुदा रात को…!!
good morning chahat shayari For Dearest
- meri zindagi mein jitne hai gum
wo teri judai ke gham se hai kam
तान्हायिया कुछ इस तरह से डसने लगी
गलियाँ भी मेरे हाल में अब हसने लगी
- मसला तो सिर्फ एहसासों का है, जनाब,
रिश्ते तो बिना मिले भी सदियां गुजार देते हैं।
chahat shayari in urdu For Dearest
- इश्क कर लीजिए बेइंतहा किताबों से…
एक यही है जो अपनी बातों से पलटा नहीं करती…!!
- लफ्जों से इतना आशिकाना ठीक नहीं है ज़नाब,
किसी के दिल के पार हुए तो इल्जाम क़त्ल का लगेगा…
chahat shayari girl image hindi For Dearest
- एक दुआ माँगू कि, मेरी दुआ क़ुबूल हो…
वो तलब पूरी हो जो ख़्वाहिश तुम्हारी हो…!!
- हम से पूछो कि ग़ज़ल क्या है ग़ज़ल का फ़न क्या
चंद लफ़्ज़ों में कोई आग छुपा दी जाए !!
chahat shayari two lines For Dearest
- रात भर तारीफ़ की मैंने तुम्हारी…
चाँद इतना जल गया,कि सूरज हो गया ।
- मत पूँछ मेरे जागने की वजह ऐ-चाँद,
तेरा ही हम शकल है वो,जो मुझे सोने नही देता !
chahat shayari fb For Dearest
- अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना
इतराती हूँ , मुस्कुराती हूँ और तुममें ढल सी जाती हूँ..
- वो कहते हैं हम जी लेंगे खुशी से तुम्हारे बिना,
हमें डर है वो टूटकर बिखर जायेंगे हमारे बिना।
chahat me dhoka shayari For Dearest
- Chehre ke rang
चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना.. दोस्तों
तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहींHum Mohabbat Ki Kabhi Numaish Nahi Karte
Hum Lafzon Ki Bhi Pamaish Nahi Karte
Jise Chahte Hai Ham Toot Ke Chahte Hai,
Badle Mein Pyar Ki Khawaish Tak Nahi Karte.
- क़तरा क़तरा सागर तक तो जाती है हर उम्र, मगर…
बहता दरिया वापस मोड़े उसका नाम मोहब्बत है…!!