वो हाल ना पूछ सके हमें बेहाल देखकर…!!
हम अपना हाल ना बता सके उनको खुशहाल देखकर…!!
जो लोग जिन्दगी से चले जाते है,
वो लोग दिल से भी क्यूँ नहीं चले जाते !!
dooriyan shayari urdu For Loved One
हैरत से ना देख मेरे चेहरे की दरारें,
मैं वक़्त के हाथों मैं खिलौने की तरह था…!
खुदी को कर बुलन्द इतना कि हर तकदीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है
dooriyan shayari wallpaper hd For Loved One
रातों को चलती रहती है मोबाईल पर उँगलियाँ,
सीने पर किताब रखकर सोए ज़माना गुज़र गया…
अगर लड़के को 100 में से 1 लड़की चुननी हो और वो सबसे खूबसूरत लड़की को चुन ले तब भी उसे बाकी की 99 लड़कियों को खोने का दुःख होगा! . .. … और लड़कियाँ कहती हैं: लड़को में दिल ही नहीं होता और ना ही भावनाएं!
dooriyan shayari pic For Loved One
ख़ातिर से या लिहाज़ से मैं मान तो गया,
झूठी क़सम से आपका ईमान तो गया।
Khatir Se Ya Lihaaz Se Main Maan To Gaya,
Jhoothhi Qasam Se Aapka Imaan To Gaya.
अगर आम बोने से आम मिलते हैं और नीम बोने से नीम,
आओ लगाकर देखें फसल दुआ की न कोई…
जुदा होकर भी जी रहे हैं एक मुद्दत से ,
कभी दोनों ही कहते थे जुदाई मार डालेगी
पन्ने दर पन्ने वो पलटता गया मुझे
लफ़्ज़ दर लफ़्ज़ मैं नज़र अंदाज होती गयी…!!
funny shayari on intezaar For Loved One
लोग देखेंगे तो अफ़साना बना डालेंगे ………..!
यूँ मेरे दिल में चले आओ की आहट भी न हो .,,,
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
Ab Na Kholo Mere Ghar Ke Udaas Darwaze,
Hawa Ka Shor Meri Uljhanein Bada Deta Hai.
dooriyan shayari status For Loved One
नजरों के झुक जाने को बेमतलब न समझना हुजूर
हया के दायरे मे रह कर इकरार किया है हमने
जब सन्नाटा फ़ैल जाये तो समझ लेना
कि अल्फ़ाज गहरे उतरे हैं दिल में !!