Top 175 Dooriyan SMS For Wifey
dooriyan shayari with image For Wifey
- हवा चलेगी तो ख़ुशबू मेरी भी फैलेगी…
मैं छोड़ आई हूँ पेड़ों पे अपनी बात के रंग…!!
- किसी को किसी से कम न आंकिये साहब…
देखो..दिनों ने मिलकर..साल बदल दिया..!!
dooriyan shayari hindi For Wifey
- बेशक तू बदल ले अपने आप को लेकिन ये याद रखना
तेरे हर झूठ को मेरे सिवा कोई समझ नहीं…
- sab hi tareef karte hai meri shayarion ki
kabhi koi nahi sunta mere lafzon ki hichkiyan
shayari on darwaza For Wifey
- ‘तेरी’ तो ‘फितरत’ थी ‘सबसे’ ‘मोहब्बत’ करने की..
‘हम’ तो ‘बेवजह’ ‘खुद’ को ‘खुशनसीब’ समझने लगे..!!
- थोडी ही सही… पर कद्र तो इंसानों की कर ले ,
जनाजे में कांधे किराये पर नहीं मिला करते….
dooriyan shayari photo For Wifey
- तेरा यूं खामोश रह जाना
मेरे तकलीफ की वजह बन जाना ।।
- शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब,
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो !!
dooriyan wali shayari For Wifey
- कामयाबी के सफ़र में धूप बड़ी काम आयी,
छाँव अगर होती तो कबके सो गए होते…!
- Sad Shayari Is That The Expression Of Your Sorrows
तेरी फुर्सतों को खबर कहाँ
मेरी धडकने उदास हैं
Teri fursaton ko khabar kahan
Meri dhadkane sad hainGajal ke roop mein dhal jaoon kaash mai bhee kabhee
sad lamhon mein shaayad tum mujhe gunagunaaya karomainne logon se mutaasir hona chhod diya
kyonki log wo naheen hote jo najar aatey hain
aajkal log vafadar kam
aur adaakaar zeyaadah ho gaye hainna dil hota na rota dil dil koi juda hota
na tum itni haseen hoti na dil tujh par fida hota
duriya status in english For Wifey
- खुदा न करे आपको कोई ग़म हो,
और सिर्फ खुशियां और हंसी मिले.
ग़म जब भी बढ़ चले आपकी और,…
- ज़माना कुछ भी कहे उसका एहतेराम ना करना…
जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना करना…!!
najdikiya shayari in hindi For Wifey
- नींद तो आने को थी पर दिल पुराने किस्से ले बैठा
अब खुद को बे-वक़्त सुलाने में कुछ वक़्त लगेगा
- एक सांस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है…!
dooriyan shayari facebook For Wifey
- सुना है कि उसने खरीद लिया है करोड़ो का घर शहर में.,
मगर आँगन दिखाने वो आज भी बच्चों को…
- ज़र्रा ज़र्रा जल जाने को हाज़िर हूँ,,,,,,,,
बस शर्त है कि वो आँच तुम्हारी हो….!!
duriya hi dawa ban gayi For Wifey
- तुम्हारा क्या बिगाड़, था जो तुमने तोड़ डाला है,
ये टुकडे मैं नही लूँगा मुझे तुम दिल बना कर दो।
- Mujhko Rula Kar Dil Uska Bi Roya To Hoga,
Us Ki Aankho Me Bhi Aansu Aaya To Hoga,
Agar Na Kia Kuchh Haasil Hamne Pyar Me,
Kuchh Na Kuchh Usne Bhi Khoya To Hoga.
long distance relationship shayari For Wifey
- में तो आशिक़ हु सिर्फ एक बार मरूँगा,
लेकिन मेरे प्यार की सच्चाई जानकर वो बार बार मरेंगी।
- बेकसूर कोई नहीं इस ज़माने मे,
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते !!
dooriyan song lyrics For Wifey
- सफर जो धूप का किया,तो महसूस ये हुआ…
वो जिन्दगी ही क्या,जो छाँव-छाँव चली…!!
- सर गिरे सजदे में दिल में दग़ा-बाज़ी हो…
ऐसे सजदों से भला कैसे खुदा राज़ी हो…!!
dooriyan shayari ladies For Wifey
- सुनो दिन तो ख़राब कर ही दिया तुमने
क्या ये शाम भी अब ऐसे ही तकरार में ज़ाया करोगे
- रोया है फ़ुर्सत से कोई सारी रात यकीनन,
वर्ना रुख़सत-ए- फ़रवरी में यहाँ बरसात नहीं होती…
najdikiya shayari in hindi For Wifey
- आग़ाज़-ए-मोहब्बत का अंजाम बस इतना है,
जब दिल में तमन्ना थी अब दिल ही तमन्ना है.
- लोग नफ़रतों के मौसम में सौदागर हो जाते हैं,
बदन मोम का रहता है और दिल पत्थर हो जाते हैं
phone call waiting shayari in hindi For Wifey
- एक मुस्कुराहट से गर, एक रिश्ता सँवर सकता है…
तो फिर, ये बेवजह की नाराज़गी क्यूँ…!!
- तुम्हारे दिल की चौखट पर रवायत का सिपाही है
हमें आने नही देता …… तुम्हे जाने नही देता,
2 line shayari on dooriyan For Wifey
- तो लीजिए रिश्ता हुआ जाता है गहरा..
होने लगी हैं अब शिकायतें दरमियां..!!
- Mujh Ko Halaat Ki Aandhi Ne Giraya Varna,
Mere Seene Me Bhi Kuchh Log Raha Karte The.