होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते,
साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते,
ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती…
फुर्सत मिले तो दोस्तो का हाल भी पूछलिया करो दोस्तों … जिसके सीने मे दिल की जगह तुम लोग धड़कते…
dosti shayari app For Moj
अपनी हर सांस में आबाद किया है तुमको; ए मेरी जाना बहुत याद किया है तुमको; मेरी जिंदगी में तुम नहीं तो कुछ भी नहीं; अपनी जिंदगी से बढ़कर प्यार किया है तुमको!
इश्क़ का दर्द हम पहचानते हैं,
ज़िंदगी के ग़मों अच्छे से जानते हैं,
अब तो आपकी दोस्ती का ही सहारा…
Manzilon Se Apni Kabhi Door Mat Jaana,
Raaston Ki Pareshaaniyon Se Toot Mat Jana,
Jab Bhi Jaroorat Ho Zindagi Mein Apno Ki,
Ai Dost Hum Tere Apne Hain Ye Bhool Mat Jana.
ज़ुबा पर जब किसी के दर्द का अफ़साना आता है; हमें रह-रह के याद अपना दिल-ए-दीवाना आता है।
dosti shayari funny For Moj
हम तुम बैठे ही नहीं, इक मुद्दत से संग,
यार गिलासों को कहीं, लग ना जाये ज़ंग।
यादों की भीड़ में आप की परछाई सी लगती है; कानों में कोई आवाज़ एक शहनाई सी लगती है; जब आप करीब हैं तो अपना सा लगता है; वर्ना सीने में सांस भी पराई सी लगती है।
dosti shayari top 10 For Moj
यादें आती हैं यादें जाती हैं; कभी खुशियाँ कभी गम लाती हैं; सिकवा न करो जिंदगी से; आज जो जिंदगी है वही कल की यादें कहलाती हैं।
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी…
क्या सिर्फ इतना ही प्यार था हम सब में यारो,
साथ बैठना छोड़ दिया तो याद करना भी छोड़ दिया…
वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई; उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई; आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा; मज़ाक हमसे हवा कर गई!
dosti shayari cute For Moj
सच्चा दोस्त वही है जिसे देखकर Maa बोल पड़े,
आ गया कमीना, इसी ने मेरे bete को बिगाड़ रखा है.
Rishton Se Badi Chahat Aur Kya Hogi,
Dosti Se Badi Ibadat Aur Kya Hogi,
Jise Dost Mil Sake Koyi Aap Jaisa,
Use Zindagi Se Shikayat Kya Hogi.
shayari on 3 best friends For Moj
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं #किस्से और कहानी बनकर,
पर #दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आँखों में पानी बनकर।
आज खुशियों की कोई बधाई देगा,
निकला है चाँद तो दिखाई देगा,
ऐ दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे,
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा. ????
Aaj Khushiyon Ki Koi Badhai Dega,
Nikla Hai Chand To Dikhai Dega,
Ae Dost Dosti Ki Hai Humne Aapse,
Aapka Ek Aansu Bhi Ghira To Sunai Dega. ????