अगर इश्क़ गुनाह है तो गुनाहगार है खुदा,
जिसने बनाया दिल किसी पर आने के लिए।
Agar Ishq Gunaah Hai To Gunahgar Hai Khuda,
Jisne Banaya Dil Kisi Par Aane Ke Liye.
वो सो जाते हैं अकसर हमें याद किए बगैर; हमें नींद नहीं आती उनसे बात किए बगैर; कसूर उनका नहीं कसूर तो हमारा ही है; क्योंकि उन्हें चाहा भी तो उनकी इज़ाज़त लिए बगैर।
dil wali shayari For Lover
देख लेते जो मेरे दिल की परेशानी को,
आप बैठे हुए ज़ुल्फ़ें न सँवारा करते।
Dekh Lete Jo Mere Dil Ki Pareshani Ko,
Aap Baithhe Huye Zulfein Na Sanwara Karte.
है किस्मत हमारी आसमान में चमकते सितारे जैसी; लोग अपनी तमन्ना के लिए हमारे टूटने का इंतज़ार करते हैं।
dil gam shayari For Lover
हमें उनसे कोई शिकायत नहीं; शायद हमारी ही किस्मत में चाहत नहीं; हमारी तक़दीर को लिख कर तो ऊपर वाला भी मुकर गया; पूछा जो हमने तो बोला यह मेरी लिखावट नहीं।
किसी के पास सब कुछ हो,
तो जलती है दुनियाँ,
किसी के पास कुछ ना हो,
तो हँसती है दुनियाँ,
लेकिन मेरे पास तो मेरे माँ-बाप है,
जिसके लिए तरसती है दुनियाँ!
dil shayari funny For Lover
तुम मेरे लिए कोई इल्जाम न ढूँढ़ो
चाहा था तुम्हे, यही इल्जाम बहुत है !!
मौजूद थी उदासी अभी तक पिछली रात की
बहला था दिल ज़रा सा की फिर रात हो गई
dil roya shayari For Lover
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है, किसी को चाहने के लिए।
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है।
dil zindagi shayari For Lover
Kuchh Thhokron Ke Baad Nazakat Aa Gayi Mujhme,
Ab Dil Ke Mashwaro Pe Main Bharosa Nahi Karta.
Kaash Banaane Wale Ne DIL Kanch Ka Banaya Hota,
Dil Todne Wale Ke Haathon Mein Zakhm To Aaya Hota,
Jab Bhi Wo Dekhta Apne Haathon Ki Taraf,
Kam Se Kam Use Mera Khayal Ho Aaya Hota.
dil love shayari 2 lines For Lover
इश्क़ हारा है तो दिल थाम के क्यों बैठे हो,
तुम तो हर बात पर कहते थे कोई बात नहीं।
कितना इख़्तियार था उसे अपनी चाहत पर; जब चाहा याद किया जब चाहा भुला दिया; बहुत अच्छे से जानता है वो मुझे बहलाने के तरीके; जब चाहा हँसा दिया जब चाहा रुला दिया।
dil lagi shayari english For Lover
humne tumko paruya hai khud mein ek tassbi ki tarah
yaad rakhna tute hum to bikhar tum bhi jaoge
दर्द लेकर उफ़ भी ना करे ये दस्तूर है
चल ए ईश्क़ हमे तेरी ये शर्त भी मंजूर है
na dil raha zakham uthane ke kabil
na hum rahe dil lagane ke kabil
teri yaadon ne diye zakham aise
na hamein chhodha kabhi mushkurane ke kabil
shayari dil lagane wali For Lover
गर्मिये हसरत-ए-नाकाम से जल जाते हैं; हम चिरागों की तरह शाम से जल जाते हैं; शमा जलती है जिस आग में नुमाइश के लिए; हम उसी आग में गुमनाम से जल जाते हैं; जब भी आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ; जाने क्यों लोग मेरे नाम से जल जाते हैं।
Fir Bahi Dil Ki Gujarish, Fir Bahi Unka Gurur,
Fir Bahi Unki Shararat, Fir Bahi Mera Kasoor.
dil shayari 4 line For Lover
मुझ को मज़ा है छेड़ का दिल मानता नहीं,
गाली सुने बगैर सितमगर कहे बगैर।
Mujhko Mazaa Hai Chhed Ka Dil Maanta Nahi,
Gaali Sune Bagair SitamGar Kahe Bagair.
रात क्या ढली सितारे चले गए; गैरों से क्या शिकायत जब हमारे चले गए; जीत सकते थे हम भी इश्क़ की बाज़ी; पर उनको जिताने की धुन में हम हारे चले गए।
dil emotional shayari For Lover
वादा कर लेते हैं निभाना भूल जाते हैं; लगाकर आग बुझाना भूल जाते हैं; ये तो आदत हो गई है अब उनकी रोज़; कि रुलाते हैं और मनाना भूल जाते हैं।
har khushi dil ke qareeb nahi hoti
zindagi gumon se door nahi hoti
aye dost mohabbat ko sabhal ke rakhna
mohabbat har kisi ke naseeb main nahi hoti
shayari dil na dukhana For Lover
ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा।
dil shayari in marathi For Lover
meri bebasi ki kitaab ka tune waraq padha hi nahi
tujhe kya khabar kahan mar gayi meri khuwaishen tere saher main
दिल से मिले दिल तो सजा देते है लोग;प्यार के जज्बातों को डुबा देते है लोग;दो इँसानो को मिलते कैसे देख सकते है;जब साथ बैठे दो परिन्दो को भी उठा देते है लोग…
dil shayari wallpaper For Lover
मेरा यही अंदाज इस जमाने को खलता है; कि इतना पीने के बाद भी सीधा कैसे चलता है!
Shayad Main isliye piche hu,
Mujhe Hoshyari nahi aati,
Beshak log na Samjhe meri Wafadaari,
Magar Sahab Mujhe Gaddari nhi
dil chori shayari For Lover
हमने सोचा कि सिर्फ हम ही उन्हें चाहते हैं; मगर उनके चाहने वालों का तो काफ़िला निकला; मैंने सोचा कि शिकायत करू खुदा से; मगर वह भी उनके चाहने वालों में निकला!
तकिये के नीचे दवा कर रखें हैं, तुम्हारे ख्याल,
एक तश्वीर, बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल।