Best 275 Dosti Shayari For Women
100 dosti shayari For Women
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये
,,
.
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन
सके ll
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त..
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है…
dosti shayari urdu sms For Women
Dosti Ka Farz Hum Yun Adaa Karte Hain,
Dost Ke Naam Par Jaan Fida Karte Hain,
Tumhe Phool Ka Zakhm Bhi Na Aane Paye,
Allah Se Roj Bas Ye Hi Dua Karte Hain.
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।
dosti shayari whatsapp status For Women
हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से,
कमबख्त, दुःख की सारी लकीरें मिटा गए…:::!!!
समझा दो अपनी यादों को; वो बिना बुलाये पास आया करती हैं; आप तो दूर रहकर सताते हो मगर; वो पास आकर रुलाया करती हैं।
dosti shayari and wallpaper For Women
फूल खुशबु के लिए; प्यार निभाने के लिए; आँखें दिल चुराने के लिए; और यह मेरा मैसेज आपको; मेरी याद दिलाने के लिए।
करूँ क्यों फ़िक्र मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी
जहाँ होगी दोस्तों की महफिलें, मेरी रूह वहाँ मिलेगी
dosti shayari top 10 For Women
सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता
जितना एक बार महबूब के गले लग कर मिलता है
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है
बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में
सिर्फ दोस्ती ही नहीं बिकती इस ज़माने में
dosti shayari with good morning For Women
गुमान था कि कोई दुश्मन जान नही ले सकता..
दोस्त के वार का तो ख्याल तक न था..
दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँ; प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ; इस दिल में दर्द नहीं यादें हैं उसकी; अब यादें ही मुझे दर्द दें तो उसे इलज़ाम क्या दूँ।
dosti shayari tik tok video download For Women
तु कितनी भी खुबसुरत क्यूँ ना हो एे ज़िंदगी..
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती..!!
Jo Dil Ko Achchha Lagta Hai Usi Ko Dost Kahta Hoon,
Munafa Dekhkar Main… Rishton Ki Siyasat Nahin Karta.
zabardast dosti shayari For Women
सच्चे मित्र की मात्र पहचान इतनी है
भटकाव चाहे जितना भी पर मंज़िल गुमनाम नहीं होती ।
मैं बोझ बन जाऊ़गा एक दिन अपने ही दोस्तों पर,
कांधे वदल रहे होंगे वो.. हर दो क़दम के बाद..!!
dosti shayari marathi For Women
लम्हों की यादें संभाल के रखना; हम याद तो आयेंगे ही लेकिन – लौटकर नहीं।
जिसको बसना है ज़न्नत में वो बेशक़ जाकर बसे…..
अपना तो आशियाना भाईयों के दिल में है….
dosti shayari chahie For Women
काश एक तारा टूट जाए आज.
.
मुझे मौत मांगनी है…”.
अजब रिवाज है जमाने का दोस्तों…
दिल लगाओ तो दिमाग परेशान होता है…!!